Fri. Feb 14th, 2025

राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधायक ने प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया

 

APNI BAT/apnibaat.org

दरभंगा। भारत में प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है और इस अवसर पर युवाओं से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी उपलक्ष्य में दरभंगा के आनंदपुर स्थित गुरुकुल कोचिंग में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयन्ती मनाई गई। संस्थान के संचालक राजन सर ने इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया। युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 30 बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में वर्ग दशम से पंकज कुमार प्रथम, मनीषा कुमारी द्वितीय, साक्षी कुमारी तृतीय और वर्ग नवम से कृष्ण कुमार, मनीष कुमार, श्रुति कुमारी पुरस्कृत हुई। वर्ग 6 से 10 तक के 30 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि हायाघाट के विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश झा, अधिवक्ता सरिता सुमन, प्रियंका झा, छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी, अभिलाष, प्रशांत, मनीष सिंह, महेश गुप्ता, गोविंद मण्डल, प्रवीण कुमार, पटोरी थानाध्यक्ष शामिल रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply