Fri. Feb 14th, 2025

बिहार में राजद की सरकार बनते ही एक माह के अंदर माई बहिन मान योजना शुरू होगा: रवीन्द्र मोहन

महिलाओं के खाता में 2 हज़ार 5 सौ रुपए भेजे जाएंगे, 200 यूनिट बिजली फ्री,  बिहार की जनता के लिए बनेगी योजना

APNI BAT/apnibaat.org
बेगूसराय :  बिहार में राजद के नेतृत्व वाली सरकार बिहार में बनेगी, सरकार बनते ही नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में ‘माई-बहिन मान योजना’ लागू करेंगे। महिलाओं को खाता में हर महीने देंगे ढाई हज़ार रुपये भेजे जाएंगे। सरकार बनते ही एक माह के अंदर खाता में रुपए भेज दिए जाएंगे। उपर्युक्त बात बेगूसराय के राजद नेता रवीन्द्र मोहन ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जारी कर बताया। राजद नेता रवीन्द्र मोहन ने कहा कि इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए जिला भर में प्रचार प्रसार के लिए सम्मेलन, बैठकें, कार्यकर्ता सम्मेलन किए जा रहे हैं। जिससे जन जन तक योजना के लाभ की बातें पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारे नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जो वादा किया है, सरकार बनते ही उसे पूरा करेंगे। बिहार की जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिलेगा। राजद नेता रवीन्द्र मोहन ने कहा कि इसके अतिरिक्त सभी को 200 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के 400 रुपये को बढ़ाकर 1500 रुपये किये जायेंगें।
उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का संकल्प लिया, उसे हमारे नेता तेजस्वी यादव पूरा करेंगे। इसलिए उन्होंने स्पष्ट कहा है कि बिहार का दौरा करने के बाद लोगों की जन आकांक्षाओं के अनुरुप योजना बनाएंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। रोजगार सृजन की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे,
बेगूसराय जिला भर में व्यापक अभियान उपर्युक्त योजना के प्रचार प्रसार के लिए चलाया जा रहा है और लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply