Wed. Dec 4th, 2024

 

मोतिहारी । पूर्वी चम्पारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन में भारतीय चमार महासंघ (बीसीएम) के तत्वाधान में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सेवानिवृत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यनारायण राम, बीसीएम के राष्ट्रीय संयोजक सह मानवाधिकार कार्यकर्ता विद्यानंद राम ने संयुक्ततः भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर किया। उपर्युक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसीएम के राष्ट्रीय सह संयोजक पारसनाथ अम्बेडकर ने किया, जबकि संचालन राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य किरण राम ने किया। राष्ट्रीय संयोजक श्रीराम ने कहा कि भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों एवं राज्य के नीति निदेशक तत्वों को लागू कर दिया जाए तो भारत धरती पर ही स्वर्ग बन जाएगा। उन्होंने भारतीय संविधान को दुनिया का सर्वोतम संविधान बताया। अध्यक्ष श्री अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया।

उपर्युक्त अवसर पर मुख्य रूप से अनुसूचित जाति /जन जाति कर्मचारी संघ नेता शिक्षक अशोक कुमार राम, नगर निगम मोतिहारी के उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, अधिवक्ता चंदन कुमार, रामजी बौद्ध, सेवानिवृत शाखा प्रबंधक शंभू राम, उपेन्द्र कुमार भारती उर्फ उगम राम, शशिभूषण कुमार, मंजीत कुमार, चुन्नू कुमार, रणजीत कुमार, अमन कुमार, मिठू कुमार, गुलशन कुमार, चंदन कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply