बेतिया: बेतिया पुलिस अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र के मलाही टोला गांव में सोमवार 25 नवम्बर 2024 को 20:30 बजे बकाया राशि को लेकर आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें मलाही टोला के अभिमन्यु कुमार को पैर में गोली लगी। जिन्हें चिकित्सार्थ जीएमसीएच बेतिया में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर बैरिया थाना की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई किया तथा अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।