बीएलओ को लक्ष्य निर्धारित कर मतदाता सूची में महिलाओं का नाम अंकित करा सुनिश्चित कराएं: एम. सर्वणन
समाहरणालय बेतिया में तिरहुत प्रमंडलायुक्त मुफ्फरपुर ने विभिन्न योजना एवं कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा किया
बड़े बकायेदारों के विरुद्ध नोटिस, बॉडी वारंट की कार्रवाई, अखबारों में नोटिस को प्रदर्शित कराने का निर्देश
apnibaat.org
बेतिया : तिरहुत प्रमंडलायुक्त एम.सरवणन ने समाहरणालय सभाकक्ष में पंचायती राज अंतर्गत विभिन्न योजना, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, नीलाम पत्र वाद, राजस्व एवं निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से सम्बंधित गतिविधियों की गहन समीक्षा किया। इस क्रम में उन्होंने निर्वाचक सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर करने को निदेशित किया। आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची से सम्बंधित गहनता पूर्वक कार्य गुणवत्तापूर्ण करें। इस कार्य की सतत निगरानी आवश्यक है। लिंगानुपात सहित ईपी रेसियो बढ़ाने पर विशेष बल देते हुए कारगर कार्रवाई करने को निदेशित किया। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान केंद्रवार आंकड़ा निकाले और कम उपलब्धि वाले मतदान केंद्र पर लिंगानुपात बढ़ाने के लिए बीएलओ को लक्ष्य देकर अधिक महिलाओं का नाम निर्वाचक सूची में अंकित कराएं। प्रयास यह करें कि एक भी महिला का नाम मतदाता सूची में नहीं छूटे। भारत निर्वाचन आयोग के प्राप्त लिंगानुपात लक्ष्य को ससमय प्राप्त करें। इसके लिए वैज्ञानिक विधि (साइंस्टेफिक स्ट्रेटेजी) अपनाते हुए कार्य करें। इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत करें। अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले अथवा शिथिलता बरतने वाले बीएलओ को दंडित भी करें।
नीलाम पत्र वाद की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला में अच्छा कार्य हुआ है। विगत दिनों राज्य स्तर पर सम्पन्न बैठक में पश्चिम चम्पारण जिला को प्रशंसा मिली है। उसे इससे अधिक उत्कृष्ट करने की आवश्यकता है। निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिया कि नीलाम पत्र वाद की नियमानुसार ट्रैकिंग करें। अपनी पूरी व्यवास्था, सभी वादों को ऑनलाइन एंट्री करना सुनिश्चित कर लें। बड़े बकायेदारों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करें। बड़े बकायेदारों के विरुद्ध नोटिस, बॉडी वारंट की कार्रवाई करने के साथ अखबारों में उनसे सम्बंधित नोटिस का प्रकाशन अखबारों में कराना सुनिश्चित करें। या जाय।
राजस्व एजेंडा के क्रम में ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग, ई-मापी, भूमि हस्तानांतरण की गहन समीक्षा आयुक्त ने किया। उत्तरोत्तर सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। इसके साथ ही धान अधिप्राप्ति, फोर्टीफाइड चावल प्राप्ति, जिला परिषद में 15 वीं वित आयोग एवं षष्टम राज्य वित आयोग की राशि के व्यय, लोक प्रहरी, जिला परिषद में संविदा पर रिक्त पदों पर नियोजन, पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि की स्थिति, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का निर्माण से सम्बंधित बिन्दुओं की गहन समीक्षा आयुक्त ने किया।
बैठक के प्रारंभ में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने आयुक्त का स्वागत के पश्चात पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय योजना एवं उपलब्धि की जानकारी दिया। जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि सरकार संचालित विभिन्न योजना, कार्यक्र के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन सभी संभव प्रयास कर रहा है तथा इसमें काफी प्रगति भी हुई है। जिला के पदाधिकारियों की कार्य कुशलता से ऐसा संभव हो सका है। कुछेक पदाधिकारियों ने अपेक्षाकृति कम प्रगति किया है, जिसका नियमित अनुश्रवण कर सुधार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयुक्त के दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करा कार्य प्रगति की दिशा में कार्य किया जायेगा।
उपर्युक्त समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रवीन्द्र, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज सूर्य प्रकाश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी पदाधिकारी शामिल रहे।