Sun. Mar 23rd, 2025

 

पुरानी पेंशन को लेकर कैंडल मार्च निकाली गई
बेतिया :  नेशनल मुवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय पर एनपीएस/यूपीएस के विरोध एवं पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में राज्य एवं केन्द्र सरकार के विभिन्न विभाग के शिक्षक /कर्मचारी/ पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। सबने एक स्वर में एनपीएस/युपीएस का विरोध किया एवं अपनी मांग पुरानी पेंशन योजना का समर्थन किया। सभी सरकारी कर्मचारियों/पदाधिकारियों ने एनपीएस /युपीएस के विरोध में जिला मुख्यालय से कचहरी रोड होते हुए मोहरम चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस क्रम में कर्मियों और पदाधिकारियों ने आक्रोश पूर्ण प्र्रदर्शन किया। उपर्युक्त विरोध मार्च उपरांत प्रदर्शनकारियों ने एक सभा का आयोजन भी किया। सभा को विभिन्न विभाग के वक्ताओं ने सम्बोधित किया एवं एनपीएस/यूपीएस के खामियों को उजागर किया। उन्होंने ओपीएस  (पुरानी पेंशन) को माँ जैसी बताया, इस अवसर पर  नेशनल मुवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार भगत, सचिव रंजय यादव, कोषाध्यक्ष कुमार अंभु, संरक्षक आदित्य कुमार के आलावे कई विभाग के सैकड़ो राज्य कर्मी एवं केन्द्रीय कर्मी उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply