Sun. Mar 23rd, 2025
शराब पीकर मारपीट मामला में पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया
बेतिया : बिहार में जहाँ शराब बंदी है वहीँ शराब  नशा में दरवाजा पर गाली गलौज करने तथा मना करने पर मारपीट करने व चाकू से हमला करने के मामला में एक कांड अंकित कराया गया है । बगहा पुलिस के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित जुलाहा टोली निवासी मोहम्मद अब्बास की शिकायत पर मुहल्ला के महताब खां को नामजद किया गया है। पुलिस ने महताब खां को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में महताब खां के शराब पीने की पुष्टि हुई हैं।  दूसरी तरफ नगर के बेला गोला में घर में शराब पीकर हंगामा करते चैतन्य प्रताप को उसकी पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। जांच में चैतन्य के शराब पीने की पुष्टि भी हुई है। चैतन्य के विरुद्ध काण्ड अंकित कर उसको न्यायालय को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि  मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक बगहा न्यायालय भेज दिया गया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply