एनबीपीडीसीएल ने विद्युत चोरी में चार लोगों के विरुद्ध काण्ड अंकित कराया
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत रामनगर स्थित एनबीपीडीसीएल के कनीय अभियंता राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व ने विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध छापामारी कर चार लोगों के विरुद्ध आरोप तय कर काण्ड अंकित कराया है। इस मामले में कनीय अभियंता ने रामनगर थाना में काण्ड अंकित कराया हैं। आरोपियों में मठिया बाजार निवासी शमीम अख्तर, अली अहमद हवारी, गवन्द्रा धांगड़ टोली निवासी धमेंद्र धांगड और सोनखर निवासी सुरेंद्र राम बताए गए हैं। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि कांड अंकित कर मामला की छानबीन की जा रही है।