शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब भिलाई द्वारा चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्कूल मरोदा में लगभग 40 शिक्षको को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब से वरिष्ठ सदस्य लायन केके गुप्ता विकास सिंघल, संदीप अग्रवाल, विजय अग्रवाल, दिनेश, क्लब के अध्यक्ष लायन राकेश अग्रवाल सचिव भगवान अग्रवाल कोषाध्यक्ष विष्णु गोयल मौजूद हुए। शाला समिति के अध्यक्ष मूलचंद जैन विष्णु , वेदप्रकाश, सुन्दर बंसल सभी ने जीवन में शिक्षको के प्रभाव पर अपनी बाते रखी। उपाध्यक्ष विकास सिंघल नें राधेश्याम बिमला सिंघल के नाम से शाला के 6 सर्वश्रेष्ठ शिक्षको का सम्मान नगद पुरस्कार देकर किया और अपने सभी पूर्व शिक्षको को याद कर नमन किया।