कन्नौजिया राठौर महिला समाज परिक्षेत्र भिलाई नगर द्वारा तीज मिलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर शिव पार्वती की आराधना कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। महिलाओं के लिए बाँल पासिंग कुर्सी दौड हाउजी सहित विभिन्न खेलो का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी ने उत्साह से हिस्सा लिया। महिला समाज की अध्यक्ष कुमुदिनी राठौर, अशील, हेमलता, रजनी, कौशिल्या देवी, सुधा, सरस्वती, कुसुम, निर्मला, प्रभा आदि लोग भी मौजूद रही है।