Thu. Apr 24th, 2025

जैन इंजीनियर्स सोसाइटी द्वारा जिले के ग्रामो  की 10 शालाओ में सामान्य ज्ञान सामान्य विज्ञान, खेल नैतिक मूल्यों पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में विजेता छात्र छात्राओ और प्राचार्यो के सम्मान समरोह का आयोजन इतवार को मैत्री बाग मे किया गया। मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने छात्रों को पुरस्कृत किया। इसमे शासकीय उमा शाला मचांदुर, कातरो, उतई, बोरई, पाऊवारा, हिर्री, रसमडा, नवोदय, नगपुरा, सुपेला भिलाई के प्राचायो का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने समाज के इंजीनियरो के कार्यो की सराहना की। और एक गीत भी  गाया। विशेष अतिथि एसके जैन , राजेश,एसके सिंहा, नवीन जैन, आकाश जैन गीत गाए।

Spread the love

Leave a Reply