बघेरा मेन रोड पर चाय पीने निकले एक बुजुर्ग चाय पीकर वापस घर लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इलाज के लिए हाँस्पीटल ले जाने पर ड़ाँक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। इस प्रकरण में पुलिस ने अनजान आदमी के खिलाफ धारा 106 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नं. 56 बघेरा दुर्ग के रहने वाले मृतक लखन विश्वकर्मा उम्र करीब 72 साल का शनिवार सबेरे लगभग साढे नौ बजे अपने घर से चाय पीने के लिए साहू होटल मेन रोड गया था। चाय पीकर वापस घर के लिए लौट रहा था। शासकीय स्कूल के पास अनजान वाहन चलाने वाले ने लखन को टक्कर मार दी और तुरन्त 112 को सूचना दी। और हाँस्पीटल ले जाते समय बुजुर्ग आदमी ने रास्ते में ही दम तोड दिया