वैशाली नगर थाना के अन्तर्गत में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में गबन करने का मामला सामने आया है। कंपनी के चार लोग कर्मचारी कस्टमर से मिलने वाली लोन की किस्त का पैसे को अपने पास रखते थे। इस तरह चारों ने मिलकर करीब 10.23 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ऐंठ ली। कंपनी के आँडिट में गड़बड़ी डी का पोल खुला। इस पर कंपनी रीजनल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने धारा 409 व 420,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। थाना पुलिस ने बताया कि स्पंदना स्फूर्ति फाइनेशियल लिमिटेड भिलाई में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर पदस्थ राजकुमार केवर्त उम्र करीब 35 साल नें चार पूर्व कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थी के मुताबिक कर्मचारी महिलाओ का समूह बनाकर छोटे व्यवसाय के लिए लोन देने का कार्य करते थे। उस लोन की राशि को ग्राहको से महीना और 15 में कलेक्शन करके शाखा में जमा करता था। लेकिन ऐसा न कर राशि खुद रख ली। फील्ड आँडिट में इनका खुलासा हुआ। कंपनी में पूर्व में कार्यरत बलौदाबाजार निवासी गीताराम साहू नें 3लाख 16 हजार सरायापाली जिला महासमुंद निवासी अविनाश यादव ने 2 लाख 23 हजार 595 रुपए बेमेतरा निवासी रितेश बंजारे नें 3 लाख 1 हजार 36 रुपए और महासमुंद निवासी बृजलाल साहू ने 1 लाख 82 हजार का हथिया लिया ।