Fri. Sep 20th, 2024

एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह फिर सक्रिया हो गया है। बदमाशो ने स्मृतिनगर चौकी  के अंतर्गत रहने वाले छात्र को ठगी का शिकार बनाया। पुलिस ने धारा 420 , 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। चैकी के पुलिस ने बताया कि छात्र राजा गुप्ता तीन महीने पहले ठगी का शिकार हुआ था, अब शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी के मुताबिक 10 मई की शाम लगभग साढे सात बजे अवंती बाई चौक  कोहका के पास ATM से पैसे निकालने गया था। उस दौरान मशीन काम नही कर रहा था । वह दो व्यक्ति पहले से वह मौजूद थे। उन्होने बातो में उलझाकर पलक झपकते ही उसका एटीएम कार्ड बदल लिया अगले दिन खाते से कई बार में 24 हजार रुपए रकम निकलने SMSआया।

Spread the love

Leave a Reply