वे बोलो, आपने तो मुझे सेवक बना दिया मैं बोला, मेरे भाई हम इस संसार में सेवा करने ही तो आए हैं, गांधी जी ने कहते थे, जो मजा सुख देने में हैं वो मजा लेने मे नही हैं, मदर टेरेसा ने सबकी सेवा की तो कितनी महान बन गई। ब्रहा्राकुमारीज के फाउंडर ब्रहा्रा बाबा ने दादियो ने सेवा करके ही सबका दिल जीता हैं, मैं आपको वही कहा रहा हूँ जो महान हस्तियो ने किया। मै भी सबके साथ मिल कर चलता हूँ जीवन का मजा आ रहा है तो आपको भी आएगा।