भिलाई के वार्ड 7 के रहनेवाले लोग अयप्पा नगर राधिका नगर और दुर्ग नगर इलाके में पौधरोपण किया। सभी सदस्यो ने इस दौरान प्रत्येक हर साल पौधरोपण करने और उसकी सुरक्षा करने का शपथ लिया। इसके साथ ही उन्होने पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में लोगो को जागरुक भी किया इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अशोक मेश्राम महासचिव अब्दुल, सुरेश गजभिए उपाध्यक्ष शर्मा वदूद आलम, मो. अकील रजा सिद्वीकी , रहमान आदि मौजूद थे।