Fri. Sep 20th, 2024

श्रीश्याम मंदिर कादंबरी नगर दुर्ग में रानी सती दादी जी का भादो भव्य उत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम 2 व 3 सितंबर को मनाया जाएगा। इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। संस्था प्रमुख किशोरी लाल सिंधनिया ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे से मंगल पाठ और झांकी का आयोजन अंबिकापुर से पहुंचे रेनू बबीता व उनकी म्युजिकल झांकी ग्रुप द्वारा किया जाएगा, जो देर रात तक जारी रहेगा। रात साढे आठ बजे से महाप्रसाद गांटी जाएगी। मंगलवार को सबेरे 8 बजे से दादीजी की धोक पूजा से कार्यक्रम शुरु होगा, जो सवामणि प्रसाद आरती भजन के साथ पूरे दिन जारी रहेगा। आयोजन हरिओम अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply