Sun. Mar 23rd, 2025

प्रेम यूथ फाउंडेशन के कहा “डिजाइन फॉर चेंज” का बिहार में होगा आगाज़

रिपोर्ट अनमोल कुमार/APNI BAT

पटना : डिजाइन फॉर चेंज का बिहार में शुभारम्भ किया जाएगा। उपर्युक्त बातें देश के चर्चित गांधीवादी प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार ने कहा। उन्होंने बताया कि बजाज फाउंडेशन एवं विश्व युवक केंद्र की ओर से राजस्थान के सीकर में देश भर से चयनित एनजीओ के साथ चार दिनों तक गहन विचार विमर्श किया गया। बजाज फाउंडेशन के अपूर्व बजाज ने बताया कि “डिजाइन फॉर चेंज” के माध्यम से हम देश की दशा और दिशा बदल सकते है। स्कूली छात्रों ने “डिजाइन फॉर चेंज” अंतर्गत चेक डैम बना कर भूगर्भ जल स्तर को ऊपर लाया। कुआँ का जीर्णोद्धार कर वाटर रिचार्ज में उपयोग किया। विद्यालय परिसर को गंदगी मुक्त कराया। फाउंडेशन की प्रोग्राम ऑफिसर प्रियंका ने बताया कि प्रेम यूथ फाउंडेशन बिहार और दिल्ली में शीघ्र डीएफसी को लॉच करेगा। इस कार्यक्रम से छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा, साथ ही चैलेंज स्वीकार करने की क्षमता विकसित होगी। महात्मा गाँधी के वुनियादी शिक्षा को साकार करेगा डीएफसी। बिहार के सभी जिला में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बजाज फाउंडेशन के अपूर्व बजाज ने यह कार्यक्रम में सभी संभव सहयोग का विश्वास दिलाया है। इस अवसर पर उपस्थित विश्व युवक केंद्र के सीईओ उदय शंकर सिंह ने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे। हमलोग मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनायेगे। डीएफसी के माध्य से छात्रों में टीम भावना पैदा होगी साथ ही सकारात्मक सोचने की क्षमता विकसित होगी । प्रोग्राम ऑफिसर अजीत राय ने कहा कि देश के उत्थान में एनजीओ की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सुरेंद्र, सुभांशु, लखन, संजय, संजना, कुसुम, पवन, अभिषेक, रामविलास, जोत्सना, प्रभात, काव्या, मनीष, पीयूष, रुखसार, प्रदीप खत्री, ब्रजेश कुमार, राकेश कुमार, रजत थॉमस समेत सैंकड़ो उपस्थित रहे ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply