- इस्कॉन मंदिर में पुलिस ने श्रद्धालुओं पर बरसाई लाठी तो मची भगदड़
बेख़ौफ़ चेन स्नेचर का उत्पात, बाइक चोरों की पौ बारह, खूब कटी चाँदी
एस एन श्याम व अनमोल कुमार/APNI BAT
पटना। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर राजधानी पटना स्थित इस्कॉन मंदिर में बेकाबू भीड़ के भगदड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करने को बाध्य होना पड़ा। प्राप्त प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाठी चार्ज में कई लोगों के घायल होने की खबर भी बताई गई है। योगेश्वर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में शामिल होने के लिए राजधानी पटना एवं आसपास के क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु इस्कॉन मंदिर पहुंच गए। दोपहर से मंदिर के दोनों प्रवेश द्वार पर भीड़ होने लगी। भीड़ नियंत्रण के लिए पटना पुलिस के जवानों और थाना की पुलिस को तैनात किया गया।यातायात संचालन के लिए पटना यातायात पुलिस के जवान और पदाधिकारी भी मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर तैनात देखे गए। भीड़ घटने की जगह बढ़ती चली गई और रात लगभग 8:00 बजे से भीड़ के बढ़ने का क्रम अत्यधिक हो गया। निर्धारित समय पर जब मंदिर के प्रवेश द्वार खोले गए तो हजारों की भीड़ एक साथ मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास करने लगी। सुरक्षा व्यवस्था में कर्त्तव्य निर्वहन कर रही पुलिस ने भीड़ को समझाने बुझाने और नियंत्रित करने का पूरा प्रयास किया। परंतु बेकाबू भीड़ किसी की कुछ सुनने को तैयार नहीं दिखी ।
ऐसे में उहापोह और आपाधापी के मध्य भगदड़ बीच भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। कुछ पुलिसकर्मियों ने आपस में लाठी चटका कर भीड़ को नियंत्रित करना चाहा, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया। जिससे स्थिति अत्यधिक भयावह हो गई। सैकड़ो लोग सड़क पर गिरते-पडते, भागते दृष्टिगोचर हुए। मंदिर के भीतर और बाहर जहां तहां चप्पल, जूते बिखरे पड़े रहे। उपर्युक्त भगदड़ जानकारी मिलते ही पटना के एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया और साथ ही स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स तैनात किया गया, तत्पश्चात भगदड़ वाली स्थिति नियंत्रित हुई। इस भीड़ में बेख़ौफ़ महिला चैन स्नैचरों ने जमकर उत्पात भी मचाया। दर्जनों महिलाओं के सोना का लॉकेट, गर्दन के हार झटक लिया ।बताते हैं कि महिला चोरों का यह गिरोह बंगाल से आया बताया गया है। सूत्रों की माने तो बाइक चोरों ने मंदिर के बाहर खड़े लगभग आधा दर्जन वाहनों पर हाथ साफ किया।
एसएसपी राजीव मिश्र ने भगदड़ और लाठी चार्ज की घटना से साफ़ इनकार करते हुए कहा कि अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया है। अचानक भीड़ बढ़ने और मंदिर में घुसने के प्रयास के कारण कुछ अव्यवस्था उत्पन्न हुई। जिसमें कुछ लोगों को चोट आने की खबर मिली है। परंतु स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है किसी तरह की कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई ।
पटना जिला प्रशासन की ओर से भी भगदड़ की बात से इनकार करते हुए बताया गया कि अत्यधिक भीड़ के अनियंत्रित होने से कुछ समस्या उत्पन्न हुई, जिसका समाधान कर दिया गया।