Sun. Mar 23rd, 2025

आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोना और चांदी समेत उड़ाए लाखों के आभूषण चुराया

जयनारायण प्रसाद/अपनी बात
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात चोरों ने एक आभूषण दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए मूल्य की सोना चांदी की ज्वेलरी उड़ा लिया हैं। इस बावत बताया गया है कि घटना धनहा थाना क्षेत्र के बासी चौक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान की है। दुकानदार राजकुमार वर्मा व तमकुहा बाजार निवासी ने धनहा थाना में एक शिकायत किया है। उन्होंने शिकायत में बताया है कि उनकी सोना चांदी की दुकान बासी चौक पर स्थित हैं। सोमवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए। रात ढलने के बाद 3 बजे पूर्वाह्न मकान मालिक ने फोन कर बताया कि चोरों ने दुकान में चोरी कर लिया है। सूचना के बाद जब वे अपनी दुकान पहुंचे तो मकान मालिक ने बताया कि चोरों ने आपकी दुकान का ताला तोड़कर कुछ जेवरात लेकर चंपत हो गए हैं। घटना के समय दुकान से खटपट की आवाज आने पर मकान मालिक दौड़कर पहुंचे तब तक चोर भाग निकले। जब दुकान का सामान मिलाया गया तो, आधा किलो चांदी व 10 ग्राम सोना गायब मिला। इस मामला में धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि शिकायत मिली है, मामले की छानबीन की जा रही है अज्ञात चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रबुद्धजन बताते हैं कि धनहा थाना क्षेत्र में बेखौफ चोर पुलिस के लिए चुनौती बन गए हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply