Sat. Mar 22nd, 2025
दिउलिया से चोरी ग्लैमर बाइक, मंझरिया के एक घर से बरामद
बेतिया/नरकटियागंज। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिउलिया मुहल्ला से रविवार की रात चोरी की गई ग्लैमर बाइक के साथ तीन युवकों को मंझरिया के ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस को सौंपे आरोपियों में दिउलिया के मो.आसिफ, हिफजुल्लाह व मंझरिया गांव निवासी इलियास अंसारी शामिल बताए गए है। बताया गया है कि रविवार की रात में मो. सरफराज के घर मे घुसकर आसिफ ने दो सोने की अंगूठी समेत दस हजार रुपए की चोरी की, तब तक सरफराज के घर में किरायादार युवकों ने उसे पहचान लिया। सोमवार की सुबह आसिफ को मुहल्ला के लोगो ने पकड़कर पूछताछ प्रारम्भ किया। इस बीच दिउलिया के सोहैल अंसारी ने बाइक चोरी का प्रसंग उठाया। मुहल्लावासियों ने 112 मोबाइल टीम को इसकी सूचना देकर आसिफ को पुलिस के हवाले कर दिया।पूछताछ में आसिफ ने दिउलिया के हिफजुल्लाह के साथ मिलकर बाइक चोरी की बात भी स्वीकार कर किया। उसके बाद आसिफ के निशानदेही पर पुलिस व मुहल्ले के लोग मंझरिया गांव के इलियास अंसारी के घर पहुँचे, जहां चोरी हुई बाइक बरामद कर ली गई और इलियास को गिरफ्तार किया गया। 112 टीम तीनो को पकड़कर थाना ले गई। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। एसडीपीओ नरकटियागंज जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस मामला में पूछताछ कर छानबीन कर रही है। बाइक की बरामदगी व आरोपियों की स्वीकारोक्ति गंभीर मामला है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply