ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन
अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा के निर्देश पर अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी 17 ब्लॉकों में महीने की प्रथम रविवार को मासिक बैठक आयोजित की जाती है। प्रथम रविवार 4 अगस्त 2024 को जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में सभी ब्लॉकों में बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ता आम जन समस्याओं को लेकर महीने के प्रथम रविवार को ब्लॉक संगठन व विधानसभा प्रभारी या संबंधित प्रभारी के साथ बैठक कर महीने के दूसरे रविवार को जिला मुख्यालय पर जन समस्या और लोगों के समस्याओं के निराकरण के लिए अपने सुझाव को सांसद तक पहुंचा कर शीघ्र निदान, सहयोग व मदद कर सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में भादर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हम सब बीते चुनाव में क्या खोया क्या पाया अर्थात जो कमी रही उसके बारे में अपने कार्यकर्ताओ से, आम लोगों तथा सामाजिक संगठनों से चर्चा कर जनहित के मुद्दों को संगठन के माध्यम से उचित स्थान तक पहुंचाने का कार्य जिम्मेदारी पूर्वक करें ।
भादर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह त्रिसुंडी, देवेंद्र सिंह गप्पू, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजा, अरविन्द चतुर्वेदी अमेठी की बैठक में विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष देवमणि, वाहिद खान नगर अध्यक्ष कुद्दूस, संग्रामपुर की बैठक में हीरामणि कनौजिया भेटुआ की बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौशल किशोर मिश्र उपस्थित रहे।
गौरीगंज विधानसभा के ब्लॉक मुसाफिरखाना में ब्लॉक अध्यक्ष राजीव ओझा, विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह, शाहगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कश्यप,
जामों की बैठक में राम मनोहर पासी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष वरिष्ठ नेता छोटेलाल तिवारी, गीता सिंह व रवि शंकर तिवारी ने बैठक में कहा कि हम कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लॉक, मंडल, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर दिव्यांग शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित करें और आवश्यकता परक (जरूरतमंदों) को शिविर स्थल तक लाकर उन्हें अच्छे ढंग से सहायता कर दिव्यांगजनों को को कृत्रिम अंग (सहायक उपकरण योजना) से लाभान्वित कराने में सहयोग करें। शुकुल बाजार व जगदीशपुर की बैठक में पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी, विधानसभा प्रभारी मोहम्मद मतीन ब्लॉक अध्यक्ष बब्बन द्विवेदी, मेराज अहमद, कामता प्रसाद मिश्र, मो अकमल, केडी मिश्र व वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे। तिलोई विधानसभा के ब्लॉक स्तरीय बैठक में तिलोई, सिंहपुर, बहादुर की बैठक विधानसभा प्रभारी धर्मराज, काशी प्रसाद पासी, चंद्र मोहन तिवारी, मोहम्मद रऊफ, परमानंद मिश्र, हरिनाम सिंह, गोपी बाजपेई, लतीफ प्रधान, सुरेश त्रिवेदी, राम प्रकाश गुप्ता, सुजीत मिश्र बैठक में उपस्थित रहे। वहां के कार्यकर्ताओं और आमलोगों में सहकारी समिति के स्थानांतरण को लेकर काफी नाराजगी रही। लोगों ने कहा वर्तमान सहकारी समितियां से हम किसानों को बडी सुविधाएं मिलती हैं। उपस्थित लोगों व किसानों ने यह मांग रखी कि समितियां का स्थानांतरण न किया जाए।
हम लोगों की इस मांग को, माननीय सांसद जी सक्षम अधिकारी व सरकार के समक्ष बात रखकर सहकारी समितियों के स्थानांतरण को रुकवाएं। शीघ्र ही हम सब जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपेंगे। यदि सरकार ने नहीं माना तो लोकतान्त्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन करेंगे। सलोन विधानसभा के ब्लॉक सलोंन, डीह, छतोह में विधानसभा प्रभारी सर्वेश सिंह, पूर्व विधान प्रत्याषी अर्जुन पासी, धर्मेंद्र सिंह, सुदर्शन पासी, विष्णु कांत मिश्र के साथ बैठक किया। बूथ एवं ग्राम सभा के कांग्रेस पदाधिकारियो ने सांसद को संगठन के माध्यम से धन्यवाद पहुंचाया कि हम लोगों की मांग पर कि आम जनसमस्याओ को सांसद तक पहुंचने की मांग को लेकर के जिस प्रकार से कार्यक्रम बैठक शुरुआत हुई हम लोग उसके लिए सांसद के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उपर्युक्त जानकारी अनील सिंह प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी ने मीडिया को दी।