Sun. Mar 23rd, 2025

पोषण ट्रैक्टर एवं वृद्धि निगरानी का परियोजना स्तरीय प्रशिक्षण का भव्य आयोजन

धनेश्वर कुमार

बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सीडीपीओ कुमारी सुचेता की अध्यक्षता में पोषण ट्रैक्टर एवं वृद्धि निगरानी का परियोजना स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें गौनाहा प्रखंड अंतर्गत बाल विकास परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका शामिल हुई। प्रशिक्षण में कुपोषण कम करने, भोजन की उपयोगिता, अन्य पोषक तत्वों की उपयोगिता पर प्रशिक्षण दिया गया। पोषण ट्रेकर एवं वृद्धि निगरानी की सावधानी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अवगत कराया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रकार के वजन मशीन का प्रदर्शन किया गया एवं उसका उपयोग का प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया गया। परियोजना की सेविकाओं से ग्रुप वर्क कराया गया।

सीडीपीओ एवं प्रखंड समन्वयक ने सेविकाओं को प्रशिक्षक बनकर प्रशिक्षण दिया। उपर्युक्त कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक नवीन कुमार गुप्ता, महिला पर्यवेक्षिका रुपम प्रिया, बबीता कुमारी, प्रीति कुमारी व सभी सेविकाएं शामिल हुईं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply