Sat. Mar 22nd, 2025

नरकटियागंज-लौरिया मुख्य मार्ग पर मटियरिया मोड़ के पास नरकटियागंज से लौरिया जा रही तेज रफ्तार बाइक संतुलन बिगड़ने के कारण गड्ढे में पलट गई, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक पर बैठा एक अन्य युवक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल है। घटनास्थल पर लौरिया पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत घायल को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। मृतक शव को पोस्टमार्टम को जीएमसीएच बेतिया भेजवाया।
मृतक शिकारपुर थाना के पकडी ढाला निवासी नारायण महतो का 26 वर्षीय पुत्र लालबाबु महतो बताया गया है, जबकि घायल शिकारपुर थाना के पकडी ढाला निवासी रामाशंकर महतो के 27 वर्षीय पुत्र सिकंदर महतो बताया गया है। लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि घटना का कारण तेज रफ्तार बताया गया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक लौरिया थाना में रखा गया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply