Tue. Mar 18th, 2025
नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के  जयमंगलापुर गांव में विश्व शांति, ग्रामीण शांति के लिए सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। भागवत कथा के कथावाचक डॉ आचार्य सुबोध मणि त्रिपाठी एवं यजमान नर्वदा मिश्र, राजेश्वरी देवी है। कथावाचक सुबोध मणि तिवारी ने कथा के माध्यम से भगवान श्रीहरि विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण के उद्देश्य सत्य बोलना, कर्म करना और ईश्वर में आस्था रखना। उपर्युक्त विषय को लोगों को अपनाने का आग्रह किया। कथा के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय वातावरण है लोग भक्तिभाव व तन्मयता से कथा श्रवण कर रहे हैं। जिसमे कृष्ण कुमार मिश्र, धरणिकांत मिश्रा, बाला मिश्र, धनजीत मिश्र, सोनू कुमार, कुमार कार्तिकेय, ऋषभ पांडेय और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply