Sun. Mar 23rd, 2025
जिला खेल विभाग संचालित कर रहा मतदाता जागरुकता अभियान
बेतिया : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बेतिया अनुमंडल स्तरीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता तथा मतदाता जागरुकता का आयोजन दिनांक 13 अप्रैल 2024 शनिवार को महाराजा स्टेडियम बेतिया में किया गया। खेल विभाग सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अलग अलग खेल गतिविधियां आयोजित कर रहा है। मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति खिलाड़ियों ने जागरुकता अभियान संचालित किया। पश्चिम चम्पारण जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान का लोकतंत्र में आमजन को प्राप्त सबसे बड़ी शक्ति व बड़ी जिम्मेदारी है। जिसका निर्वहन करना हम सभी मतदाताओं की जिम्मेदारी है। हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक है। लोकतांत्रिक प्रणाली अंतर्गत जितने अधिकार आम नागरिकों खिलाड़ियों, महिलाओं को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा है वोट देने का अधिकार। जिसके पास यह शक्ति है, वह सरकार बना व गिरा सकता है।खिलाड़ियों, कोचेज के बीच नारा दिया गया कि सारा काम छोड़ दें, पहले जाकर वोट दें। पहले मतदान करें, फिर घर का काम करें। युवा शक्ति का तीन काम, शिक्षा खेल और मतदान। चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी का नारा बुलंद किया। लोकसभा चुनाव अर्थात 25 मई को मतदान के दिन  शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए खिलाड़ियों को कमर कस तैयार रहने की अपील किया। उपर्युक्त प्रतियोगिता में बेतिया अनुमंडल से कुल 9 टीमों के खिलाड़ियों ने कला कौशल का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मत डालने के लिए प्रेरित किया। तकनीकी पदाधिकारी फखरुद्दीन, अजय मिश्र, मंजय प्रसाद ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर सच्चिदानंद ठाकुर सचिव जिला वालीबाल संघ, संदीप कुमार सचिव जिला तलवारबाजी व हैंडबॉल संघ, अमरेंद्र कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply