आशीष की रपट
लौरिया, पच: लौरिया के कर्पूरी सभागार में जदयू कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा बिहार सरकार के मंत्री से मिलकर जदयू नेता मुख्यमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली का मामला उजागर करते हुए आवेदन देकर कारवाई की मांग किया है। जदयू नेता मुन्ना सिंह ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को आवेदन देकर बताया कि सिसवनिया पंचायत में आवास सहायक देवेंद्र कुमार कुशवाहा मुख्यमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने के नाम पर वार्ड सदस्य, मुखिया के प्रत्येक परिवार से ₹4000 की राशि अवैध वसूली की गई है। उन्होंने अपने दिए आवेदन में बताया कि लगभग 700 परिवार से चार चार हजार रुपये की अवैध वसूली की गई है। जिसका पोल खुल गई है। उन्होंने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। यहां बता दे लौरिया प्रखंड के सिसवनिया पंचायत के बिशुनपुरवा गांव में बने डब्ल्यूपीयू एवं प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन करने बिहार सरकार के ग्रामीण मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे थे। जहां पर आवेदन देकर सिसवनिया पंचायत के जदयू नेता मुन्ना सिंह ने शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मौके पर विक्रम शर्मा,राटा दुबे, दिनेश पटेल,नरेश ठाकुर, अखिलेश कुशवाहा, मुन्ना सिंह, रामशीष साह,टिपटी राम, सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post Views: 95