बेतिया : लौरिया-रामनगर मार्ग में सुगौली ढाला के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। इधर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए, घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गई। घायल व्यक्ति के शरीर और सिर से अधिक रक्त स्त्राव होने पर स्थिति काफी गंभीर देखते हुए, डॉ जितेंद्र काजी ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति धोबनी पंचायत के रमौली गांव निवासी भोज ठाकुर के पुत्र दीपक ठाकुर (45) बताया गया है। लौरिया से घर बाइक से जाने के दौरान रामनगर की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली के चपेट में आने से दुर्यघटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही और अनियंत्रित होने से यह घटना घटित हुई। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक को जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया, पीड़ित की ओर से आवेदन आने पर कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 108