Sun. Mar 23rd, 2025

दुर्ग पुलगांव थाना के अन्तर्गत रसमड़ा स्थान मंदिर के पास मिले आध जले लाश के शिनाख्ती पुलिस ने अब तक नही कर पाए है। इसंे लेकर पुलिस द्वारा भिलाई दुर्ग रायपुर राजनांदगांव आदि के करीब 250 सीसी कैमरो को देखा जा चुके है। उसके बावजूद मृतक के लाश की पहचान नही हो पाई है। इस मामले में पुलिस अब शव का डीएनए की तैयारी में जुटे हुए हैं।  जिसका डीएनए रायपुर में किया जाएगा जिसकी तैयारी पुलिस नें पूरी कर ली थी। मिले जानकारी के मुताबिक शव के शिनाख्त के लिए पुलिस रेलवे स्टेशन बस स्टैंण्ड समेंत पाश कालोनियों में फोटो दिखाकर शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। पुलगांव पुलिस नें बताया कि मिले आधा जले शव मामले में पुलिस ने बताया कि मिले आध जले शव मामले में पुलिस हर प्रकार में बारीकी से जांच कर रहे है।

Spread the love

Leave a Reply