Sat. Mar 22nd, 2025

स्वतंत्रता के बाद से तिरवाहवासी बाढ़ व आधारभूत समस्या से त्रस्त 

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया प्रखंड के तिरवाह क्षेत्र में रविवार को स्वतंत्रता के बाद से बाढ़ की समस्या से जूझ रहे तिरवाहवासी अब आंदोलन पर उतारु हैं। सिकरहना नदी के कहर से बचाव के लिए और पक्का ठोकर निर्माण की मांग को लेकर बढ़ैया टोला बाजार में जिला पार्षद मो. जियाउद्दीन की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 24 दिसम्बर 2023 को महनवा मठ में आयोजित बैठक की तैयारी और रुप रेखा तैयार की गई। जिला पार्षद मो जियाउद्दीन, पूर्व मुखिया सोनू कुमार राय, सरपंच पति फिरोज आलम, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार और पूर्व समिति सदस्य वसीम अकरम ने बताया कि सिर्फ चुनाव के समय एमपी विधायक आते हैं और वोट लेकर जीत जाने के बाद तिरवाह की समस्या को भूल जाते हैं। मझौलिया प्रखंड के लगभग आधा दर्जन पंचायत के लगभग दो दर्जन से अधिक गांव  बाढ़ का दंश झेलने को विवश हैं। सिकरहना नदी के किनारे बसे तिरवाह वासी कई बार अपनी समस्या का हल निकालने के लिए प्रशासन से गुहार लगाते हैं, लेकिन समस्या ज्यो की त्यों रहती है।
इसी उपेक्षा को लेकर आगामी 24 दिसंबर 2023 को महनवा मठ परिसर में तिरवाह क्षेत्र के सेमरा मदरसा, महनवा रमपुरवा, डुमरी, बढ़ैया टोला, भोगाडी बाजार क्षेत्रों के लोगों की बैठक होगी। जिसमें आंदोलन की रुपरेखा तैयार कर प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी। इस तैयारी बैठक में मोहसिन हाफिज, पूर्व समिति सदस्य वसीम अकरम, समिति सदस्य मनोज कुमार राय, पूर्व उप मुखिया हसमत अली, सरपंच मोहम्मद हारुन, जावेद आलम, गोल्डन कुमार, शेख चुन्नू, जावेद आलम व दर्जनों तिरवाह वासी उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply