दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू नें ग्राम झोला तिरगा भोथली निकुम मासाभट आमटी विनायकपुर अंड़ा चिंगरी अछोटी कुथरेल और ग्राम कोनारी इलाके में पहुंचकर कार्यकर्ताओ व आमजनों का आभार व्यक्त करते हुए जनादेश को सूक्ष्मता विश्वास स्वीकार करते हुए। ताम्रध्वज साहू ने आभार प्रकट कर धन्यवाद समझौता ज्ञापित किया।
उन्होने ने कहा कि इन 5 सालो में आपने जो मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान कियार और सुख दुःख में आपके परिवार के सदस्य की तरह साथ खडे़ रहने का अवसर दिया। इसके लिए में आपके सदैव ऋणी रहूंगा। साथ ही आगे भी आपके हर सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा।