Sun. Mar 23rd, 2025
आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या मामले में पुलिस कर रही जाँच, किंतु कुछ बताने से कर रही परहेज
बेतिया,: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत चनपटिया थाना क्षेत्र के बनकट पुरैना वार्ड नंबर 2  निवासी मोहम्मद हारुन की हत्या चाकू से गोद कर किए जाने की खबर है। बताया जाता है कि मृतक आरटीआई कार्यकर्ता है। उपर्युक्त आरटीआई कार्यकर्ता को जिला मुख्यालय से सटे मनुआपुल थाना क्षेत्र में जोकहा गांव के पास की बताई गई है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का अवलोकन कर चुकी है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। उपर्युक्त हत्या काण्ड की जांच में पुलिस जुट गई है। प्रबुद्धजन बताते हैं कि अनुसार मो. हारुन सीओ, बीडीओ व पुलिस विभाग के विरुद्ध सूचना का अधिकार अधिनियम अंतर्गत सूचना एकत्र करता रहा है। इतना ही नहीं वह  भू माफिया के विरुद्ध भी सूचना का अधिकार अधिनियम अंतर्गत सूचना एकत्र करता रहा है। हारुन सीओ, बीडीओ, भू माफिया व पुलिस विभाग के विरुद्ध सूचना माध्यम से संघर्ष करता रहा। मो हारुन के बारे में बताया गया है कि वह आर्थिक रुप से विपन्न किंतु मानसिक रुप से सम्पन्न रहा। दो पुत्र में एक की मौत पहले हो चुकी है। मो हारुन समाज सुधार जागरूकता सेनानी नामक संस्था संचालित करते रहे। जानकारी के अनुसार उपर्युक्त संस्था में गरीबों के कल्याण के कार्य के साथ रुपए संग्रहण का काम किया जाता रहा। पूर्व में उनके साथ गांव के कुछ लोगो ने मारपीट किया था। जिसमे उनके पैर की हड्डी टूट गई थी। इस मामले मे पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। हालाकि प्रबुद्धजनों का कहना है कि हारुन का सीओ, बीडीओ, भू माफिया व पुलिस विभाग के विरुद्ध सूचना माध्यम से संघर्ष करना,  अंततोगत्वा उसकी मौत का सबब हो सकता है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply