Wed. Mar 19th, 2025

पश्चिम चम्पारण जिला के पिपरासी प्रखंड में कार्यक्रम पदाधिकारी हैं शीलभूषण

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन अन्तर्गत बगहा अनुमंडल के पिपरासी प्रखण्ड कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर कार्यरत शील भूषण ने एशिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में कांस्य पदक प्राप्त कर चम्पारण, बिहार के साथ भारत का मान बढ़ाया है। एशिया महाद्वीप में स्थित फिलिपिंस की भूमि पर एशिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत का तिरंगा लहराया है । उल्लेखनीय है कि फिलिपिंस में आयोजित उपर्युक्त प्रतियोगिता में 18 देश के प्रतिभागी शामिल हुए। पिपरासी के कार्यक्रम पदाधिकारी शीलभूषण के हवाले से बताया गया है कि पांच देशों के प्रतिभागियों को एथलेटिक्स के हैमर थ्रो में परास्त कर शीलभूषण ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला में शील भूषण को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। शील भूषण ने पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन, बिहार सहित भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि सिवान के पद्म गिरी 40.80 मीटर डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर भारत, बिहार व सिवान जिला प्रशासन का मान बढ़ाया है। भारत के एक अन्य (खिलाड़ी) एथलीट अंजनी ओझा मेडल प्राप्त नहीं कर सके। फिलिपिंस की भूमि पर भारतीय ध्वज लहराने वाले एथलीट शील भूषण और पद्म गिरी को जिला प्रशासन, अनुमंडल और प्रखण्ड प्रशासन के पदाधिकारी, कर्मी, जन प्रतिनिधियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply