दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंतग्रत ग्राम कुथरेल के राम लीला मैदान के आयोजित चुनाव सभा में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू नें सभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि आप सभी ने मुझे पांच साल पूर्व अपना आशीर्वाद देकर इस क्षेत्र का विधायक और मंत्री बानाए जैसा की हमेशा कहता हूँ कि मै राजनीति रिश्ता नही बल्कि आप सभी से परिवारिक रिश्ता बनाता हूँ
इस बार भी मुझे आप सभी का सेवा करने का आर्शीर्वाद प्रदान करे। आप सभी जानते है। की इन 5 साल में 2 साल करोना काल के बाद भी निरंतर विकास काम हुआ हेै। जैसे नया रिसाली नगर निगम बनाने के साथ सभी वार्ड़ो में करोडो़ रुपए की लागत से विभिन्न कार्य कराया साथ ही इस इलाके में सभी सड़क स्कूल अस्पताल काँलेज स्वामी आत्मानंद अंगे्रजी माध्यम स्कूल जैसे विभिन्न विकास कार्य हुआ है।