Sun. Mar 23rd, 2025
  1. बेतिया: खेलो इंडिया योजना अंतर्गत फुटबॉल विद्या के प्रशिक्षुओं का चयन। खेलो इंडिया योजना अंतर्गत खेलो इंडिया स्माल सेंटर का मुख्य उद्देश्य इच्छुक बच्चों को खेलकूद का प्रशिक्षण प्रदान एवं पास्ट चैंपियन एथलीट को सरकार के बाहर आजीविका का स्थाई स्रोत प्रदान करना है । पश्चिम चम्पारण जिला में खेलो इंडिया योजना अंतर्गत फुटबॉल खेल विद्या के स्मॉल सेंटर के संचालन को दिनांक 13 नवंबर 2023 को खिलाड़ियों के चयन प्रतियोगिताका आयोजन किया गया है। उपर्युक्त प्रशिक्षण केंद्र में फुटबॉल विधा से तीस प्रशिक्षुओं को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा चयनित प्रशिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाना है। विभाग ने उपर्युक्त प्रशिक्षण केंद्र के लिए ममता कुमारी को प्रशिक्षक के रूप में चयन कर लिया गया है। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि आज दिनांक 13 नवंबर 2023 समय 12 .05 अपराह्न से उच्च विद्यालय अमवामझार ‌‌ में सरकारी या गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत खिलाड़ी उम्र 12 वर्ष से कम एवं 14 वर्ष से अधिक न हो ,उम्र की गणना 31.12.2023 से की जाएगी । चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड की छाया प्रति, जन्म प्रमाण पत्र, विद्यालय परिचय पत्र, दो फोटो के साथ चयन स्थल पर सीधे रिपोर्ट कर सकते हैं । यह केंद्र पूर्णतया गैर आवासीय होगा। प्रशिक्षण की अवधि सप्ताह में 6 दिन ,सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक एवं शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे अपराह्न तक होगा। चयनित प्रशिक्षुओं को आवासन यात्रा भत्ता, भोजन भत्ता किसी भी प्रकार की कोई सुविधा दें नहीं होगी। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी खेल किटस में आएंगे। इस चयन प्रतियोगिता में जिला फुटबाल संघ के सचिव व संघ के वरीय सदस्यों की सहायता भी ली जा रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply