ग्रीन चौक पारख कांप्लेक्स स्थान एक मेंडिकल दुकान में चोरी की घटना हुई है। अज्ञात आरोपि ने मेडिकल का ताला तोडकर अन्दर रखे 1,60 लाख रुपए नगद चोरी कर लिए। यह घटना की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिक कर तलाश शुरु की है। मेडिकल दुकान की संचालिका कादंबरी नगर दुर्ग के रहने वाली प्रतिभा भारद्वाज ने चोरी की शिकायत की है।