Wed. Mar 19th, 2025

दुरुग  जिले में बीते  तीन दिनों से भारी वर्षा  हो रहे  है। इस वजह से दुरुग -भिलाई के अंडर ब्रिज और  रोडो  से लेकर कालोनियों यहां पानी भरा है। यहां तक की जिला अस्पताल में भी जल भराव की समस्या खड़ी हो गई है। हमेशा की तरह सुपेला और चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज में भी पानी भर गया। इससे लोग जान  को जोखिम में डालकर आने-जाने में  मजबूर हैं।

Spread the love

Leave a Reply