भिलाई के क्रिकेट प्रेमियों और भावी खिलाडीयों के लिए एक और बडी खुशखबरी हैं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के आत्मबल पर सेक्टर दस में स्पोर्टग्रुप युक्त क्रिकेट बाँक्स का निर्माण करवाया जा रहे है।
जहां भविष्य में खिलाडी अपने खेल का रोज प्रैक्टिस कर सकते हैं विधायक देवेंद्र यादव के आत्मबल पर करीब 42 लाख रुपए के लागत सें सेक्टर दस वार्ड 65 सडक न.4 और 5 के बीच में शांति बेकरी के सामने बनाया जा रहे हैं करीब आधे से ज्यादा काम हो भी गया है। और बचा हुआ काम इस महीने के लास्ट तक पूरा कर लिया जाएगा। यह मिनी स्टेडियाम के तरह ही होगा।