Sat. Mar 22nd, 2025

भिलाई राज्य कर्मियों के इलाज के लिए जिले में एक और निजी स्पेशल हॉस्पिटल  चुने हुए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार काल्याण विभाग नें शुक्रवार को एस आर अस्पताल चिखली को मान्यता दी गई हैं इस हॉस्पिटल में राज्य कर्मी दांत सहित 9 विभागों सें संबंधित बीमारियों का इलाज करा सकते हैं। राज्य कर्मी व उनके आश्रितो जो दूसरों के लिए शरण देता है, के इलाज के लिए अब जिले में कुल 9 निजी स्पेशल हॉस्पिटल  हो गए है।

अस्पताल को मिले अनुमति के अनुसार जनरल मेंड़िसिन सर्जरी स्त्री एवं प्रसूति रोग नाक कान गला हडडी रोग बच्चो के इलाज के साथ ही आँख व दांत के रोगो का इलाज शामिल है।

Spread the love

Leave a Reply