पत्नी की हत्या कर मामपत्नी की हत्या के मामले में पहला अपर सत्र इंसाफ संजीव कुमार टामक की अदालत नें आरोपी विवेक गुप्ता उर्फ राँबिन को आजीवन क़ैद की सजा सुनाई है। मामला जामुल थाना इलाका में साल 2022 का हैं यह पुरेना तालाब जलाशय के पास जामुल रहवासी आरोपी नें चरित्र कर्म शंक में अपनी पत्नी को पीट पीटकर हत्या कर दी थी। यह हादसा के बाद आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया गया। लेकिन उसे सजा इसलिए मिल पाई क्योकि मृतक के सास यानि आरोपी के माँ अपने बेटे के खिलाफ गवाही सबूत देने की हिम्मत जोड़े । बेटे के खिलाफ माँ बनी अहम गवाह मिला आजीवन क़ैद में लिया