Wed. Mar 19th, 2025
चिल चिलाती धूप व तेज गर्मी में महिला थाना बेतिया में आमजन के लिए पेयजल नदारद
बेतिया : …..रुकिए, रुकिए, यह पानी मत लीजिए, यह खरीद कर आया है। यह पेयजल आमजन के लिए नहीं, केवल पुलिस स्टॉफ के लिए पानी आया है। आप लोग बाहर जाइए, कहीं से पानी ले लीजिए। यह वाकया पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित महिला थाना का है। महिला थाना के सिरिस्ता में सिपाही मधु कुमारी व महिला थाना अध्यक्ष के कथित चालक मोहम्मद इरशाद ने शनिवार की दोपहर महिला थाना परिसर में पानी पीने पहुंचा, उसने पानी पीने का आग्रह किया, उपर्युक्त डायलॉग सुनने को मिला। स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के बारे में पूछने पर महिला थाना अध्यक्ष राणा रणविजय कुमार ने बताया कि सम्बंधित लोगों से पेयजल उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है, परंतु अभी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बेतिया पुलिस अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना का हैण्ड पम्प (चापाकल) खराब पड़ा हुआ है। महिला थाना में पहुंची फरियादियों में कोई पानी के लिए पूछता है तो वहां के कर्मी कहते हैं कि पीछे नल लगा है, जाकर पानी ले लीजिए। नल के पानी की जहां तक बात है तो वह टंकी का पानी है, चिल चिलाती धूप में टंकी का पानी गर्म होकर पीने योग्य नहीं रह जाता है। पीने का पानी ढूंढने पर लोगों को महिला थानाकर्मी गर्म जल के लिए नल की तरफ इशारा करते हैं। वहां पहुंचकर पानी लेने की प्रयास करते, जैसे ही उन्हें गर्म जल मिलता है। बेचारे प्यास के मारे, वापस लौट आते हैं, मानो सारी प्यास मिट गई। यह हाल है जिला मुख्यालय बेतिया स्थित महिला थाना का, जहां पुलिस कर्मियों के लिए स्वच्छ शीतल पेय जल उपलब्ध है तो दूसरी तरफ चिल्लाती धूप व गर्मी में फरियादियों के लिए गर्म पेय जल की व्यवस्था है। जिला मुख्यालय बेतिया में डीआईजी, एसपी, डीएसपी और अन्य वरीय कनीय पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में यह हाल है तो, सुदूरवर्ती थाना की क्या स्थिति होगी, यह यक्ष प्रश्न है। कानून यह भी है कि फाइव स्टार होटल में प्यासे को पानी निःशुल्क देना है। अलबत्ता कानून के पहरुओह पर संभवतः कानून लागू नहीं होता है। हाल है महिला थाना बेतिया पश्चिम चंपारण के थानेदार व उनके कर्मियों का।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply