सांसद, चालक और दो बॉडी गार्ड घायल
बेतिया । बिहार से भाजपा राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे की कार सोमवार की सुबह कंटेनर से टकरा गई। उपर्युक्त दुर्घटना सोमवार सुबह गांधी सेतु पर हुई। राज्य सभा सांसद की चिकित्सा पटना स्थित निजी अस्पताल मेदांता में की जा रही है। सांसद के साथ उनके दो अंगरक्षक और ड्राइवर घायल बताए गए हैं। ड्राइवर और बॉडीगार्ड के सिर और शरीर के दूसरे अंग गम्भीर ज़ख्म हैं। सांसद सतीश चन्द्र दुबे के अतिरिक्त उनके चालक और अंगरक्षक की स्थिति (सीरियस इंज्यूरी) गम्भीर बनी हुई हैं। सूत्र बताते हैं कि हाजीपुर से पटना जाने के क्रम में गांधी सेतु के पिलर नंबर-46 के 200 मीटर के पास 10 पहिया ट्रक में सांसद के ड्राइवर ने पीछे से ठोकर मार दिया। सांसद की लग्जरी गाड़ी की स्पीड (रफ्तार) इतनी तेज कि ठोकर लगने के बाद सामने का भाग पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया। इस क्रम में सांसद सतीश चंद्र दुबे, समेत चार घायल हो गए। घटना के बाद साथ चल रहे स्कॉर्ट टीम ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाला, जिसमें एक ड्राइवर, दो बॉडी गार्ड को सिर समेत अन्य कई भाग में गंभीर चोट आई हैं। तीन लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है और सांसद का मेदांता अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अस्पताल सूत्रों की माने तो सांसद की स्थिति में सुधार है, वे पूर्णतः खतरा से बाहर हैं, एक बॉडीगार्ड का पैर फ्रैक्चर हो गया है।