मझौलिया थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित डुमरी महनवा गांव के रामकृत यादव पिता स्वर्गीय पारस यादव की भूमि विवाद में गोली मारकर हत्या करने की खबर है। इस बैक मृतक के परिजनों ने गांव के पांच व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। भूमि विवाद को लेकर हुई फायरिंग में घायल व्यक्ति को मझौलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार उपरांत बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया, बेतिया ले जाने के क्रम में घायल व्यक्ति की रास्ते में मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक हत्यारोपी विश्वनाथ यादव को मझौलिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, शेष की गिरफ्तारी को पुलिस छापामारी की ख़बर है।