पटना। बिहटा शनिवार को नेहरू युवा केंद्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वाधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिनपुरा में राष्ट्रीय पोषण माह पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने चित्रकला, निबंध एवं रंगोली के माध्यम से मानव जीवन में पोषण के विभिन्न आयामों और महत्व को प्रस्तुत किए जिसमे 60 बच्चों ने भाग लिए प्रतियोगिता का विषय- सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत था कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहटा चन्दा कुमारी, शंकर नाथ वार्ड पार्षद 24, गंगा देवी( सचिव), मौजूद रहें सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार ने किया आए हुए अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मेडल, कलम एवं कॉपी देकर पुरुस्कृत किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चन्दा कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के चरणों में गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था, कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत ” पर केंद्रित विषय-वस्तु के माध्यम से पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देना है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने बताए किया कार्यक्रम के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी प्रयास किए जा रहें है स्वस्थ बालक स्पर्धा जैसी गतिविधियों का उद्देश्य पोषण और समग्र कल्याण के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है। पोषण भी पढ़ाई भी (पोषण के साथ-साथ शिक्षा), मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के माध्यम से पोषण में सुधार, एनीमिया को खत्म करना शामिल है इसके अतिरिक्त, पोषण माह के तहत जन आंदोलन ‘मेरी माटी मेरा देश’ ‘ अभियान को सफल बनाना है साथ ही साईकिल रैली, पोषण शपथ, शिक्षा चौपाल, प्रश्नोतरी, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण में सुधाकर कुमार, सागीर संगम, विनय कुमार विमल, बबिता कुमारी, लीला देवी व सभी बच्चें मौजूद रहें।