भिलाई के वार्ड क्र. 17 कांट्रेक्टर काँलोनी के कई गलियों के रोडो में बारिश के पानी इतना भरा हैं कि आना जाना बंद हो गया हैं श्रीराम चौक शिवमंदिर के बगल गली से लेकर आगे तक गलियो में पानी ही पानी हैं
रहेंने वाले निवासियों ने बताया कि ज्यादा वर्षा होने के बाद ही यही स्थिति रहा है। । सिविल लाइन दुरुग पानी मग्न हो गया है। यहां लोगों के घरो में पानी भर गया है। दुरुग सिकोला बस्ती सिकोलाभाठा शंकरनगर बोरसी सहित अन्य बस्तियों में पानी भर गया है।