Wed. Mar 19th, 2025
पुलिस की दबीस गिरफ्तारी के भय से बाइक छोड़ भागे लुटेरे
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत चनपटिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से कैथवलिया रेलवे ढाला के समीप से लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने फाइनेंस कर्मी की बाइक को जैतिया गांव के साहू टोला में सड़क किनारे से बरामद किया है। लुटेरे पुलिस के भय व पकड़े जाने के डर से बाइक को वहां छोड़कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फाइनेंस कर्मी से लूटी गई बाइक घटना के दिन ही बरामद कर ली गई। घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे भारत फाइनेंस चनपटिया शाखा के संगम मैनेजर अरविंद कुमार खर्ग पोखरिया गांव से मीटिंग कर कार्यालय आ रहे थे। इसी बीच कैथवलिया रेलवे ढाला के समीप काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार अज्ञात दो युवक ने ओवरटेक कर उन्हें रोककर, जबरन बाइक को छीनकर भाग निकले। घटना के बाद फाइनेंस कर्मी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के उपरांत पुलिस ने एफआईआर दर्जकर छानबीन में जुट गई। इसी क्रम में उन्हें बाइक मिला। एफआईआर भारत फाइनेंस के  मैनेजर अरविन्द कुमार ने थाने में दर्ज कराई है। जिसमें दो अज्ञात को नामजद किया गया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply