छत्तीसगढ़ के भिलाई में बीते रात कुछ शराबी लड़को ने गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह के बेटे मलकीत सिंह नाम वीरू की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि करीब 32 साल रात में गदर 2 फिलिम देखकर जा रहा था। इसी दौरान पर खुर्सीपार थाना के अंतर्गत आईटीआई मैदान के पास कुछ लड़कों ने उसे रोका और उससे मारपीट किया । बाद में रायपुर में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मलकीत सिंह दुर्गा मंदिर के पास गौतम नगर खुर्सीपार का रहने वाला है। उसके पिता सरदार कुलवंत सिंह बिल्डिंग मटेरियल की दुकान भी चलाते हैं। शुक्रवार रात मलकीत बाइक से मूवी देखकर घर लौट रहा था। रात लगभग 9 बजे के करीब जैसे ही वो खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई समतल के पास पहुंचा करीब 6 से 8 लड़कों ने उसे रोक लिया। रोकते ही वो लोग उससे अपमानजनक अपशब्द गाली करने लगे। जब मलकीत ने प्रतिरोध किया तो उन्होंने उसके चाकू लगा दिया और उसे बुरी तरह मारा पीटा। वो लोग मलकीत को वहीं घायल छोड़कर भाग गए। सूचना पाकर घर वाले मौके पर पहुंचे और और उसे तुरंत खुर्सीपार के निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने से उसे रायपुर रेफर कर दिया। रामकृष्ण केयर अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।