Wed. Mar 19th, 2025

भिलाई कार चालक द्वारा अवैध रुप से गांजे की तस्करी कर रहे थें। पुलिस चेकिन के दौरान दूर सें पुलिस को देख कर भाग गया। उसके बाद में दुसरा रोड से गांजा को कार सें निकालकर भाग गया। शिकायत पर पुलिस नें अज्ञात के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया। जामगांव आर पुलिस नें बताया कि नाकेबंदी वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिलने पर मुख्य रोड

उमरपोटी के पास बिना नंबर सफेद कार सें 11 प्लास्टिक रेपर पैकेट के अंदर गांजा भरा हुआ था। जिसका वेट करीब 27 किलों 500 ग्राम हैं जिसके किमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए बताया जा रहा हैं और  चौक के आस पास वाहनों का नाकाबंदी चेकिन चल रहा हैं

Spread the love

Leave a Reply