दुर्ग प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान और मोर आस के हितग्राहिक को आवास उपलब्ध कराने के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित कर दी गई हैं नगर निगम द्वारा गठित समिति द्वारा अनुशंसित राजस्व विभाग नगर पालिका निगम टैक्स संग्रहण एजेंसी स्पैरो तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के एमआइएस पोर्टल सीएलएसएस डेटा सें मिलान पश्यात पात्र आपत्र के सूची दावा आपति हेतु जारी किया जा रहा हैं। 20 सितंबर तक के लिखित रुप सें आपत्ति दावा किया जा सकता हैं