दुर्ग गांव धनोरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। कृष्ण-राधा बने बच्चों ने दही लूट किया है । यादव समाज ने भी जगह-जगह दही लूट का आयोजन किया। इस अवसर पर नीरज सेन,अभय साहू, टीकूराम बढई, सनद ठाकुर, विजय यादव, घना निषाद, परमानंद साहू, हितेन्द्र गंजीर, जैतराम निषाद, नवीन साहू, रामकिशन निषाद व गांव के लोग मजूद थे।